आ स. संवाददाता
कानपुर। हरदोई से कानपुर आकर कार चोरी कर दूसरे जनपदों में बेचने वाला शातिर अपराधी नगर पुलिस के हत्थे चढ गया। नगर के गुजैनी थानाक्षेत्र में शातिर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें वह पुलिस की गोली का शिकार भी हो गया।
नगर पुलिस को हरदोई के शातिर बदमाश के आने और कार चोरी करके फरार हो जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। इस दौरान पुलिस को देखते हुए बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया।जिस पर जबावी फायरिंग करते हुए पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई। घायलावस्था में उसे हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आलाधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की।
शातिर ने शहर से कार चोरी की थी। वह दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए फिर से शहर में आया था। एडीसीपी साउथ महेश कुमार के अनुसार साढ़ के वीरनखेड़ा गाजीपुर निवासी अरिमर्दन सिंह की ईको कार गुजैनी थानाक्षेत्र के तात्याटोपे नगर से चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।ए़डीसीपी के अनुसार ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू उर्फ बऊवा निवासी ग्राम दीन नगर थाना कछौना हरदोई के रूप में हुई। शातिर बदमाश के बारे में जानकारी हुई कि वह फिर से क्षेत्र में सक्रिय है, इसके बाद घेराबंदी शुरू की गई।गुजैनी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बचते हुए उस पर फायर किया तो बदमाश सौरभ के पैर में गोली लग गई। जिस वह वहीं पर गिर गया।
एडीसीपी के अनुसार आरोपी पर हरदोई, कल्याणपुर, बिल्हौर, नौबस्ता, बर्रा समेत 15 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।