March 12, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित पांचवी राज रतन महिला लीग के अर्न्तगत गुरुवार को खेले गए उदघाटन मुकाबले में स्पार्क ने रेज एकादश को 15 रनों के अन्तर से पराजित कर प्रतियोगिता में अपना विजयी आगाज किया। वहीं दूसरे मैच में फोर सीजन ने डैम चाजर्स को 9 विकेट के भारी अन्तर से पराजित कर जीत का परचम लहराया। 

कमला क्लब मैदान में खेले गए उदघाटन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क एकादश की महिला खिलाडियों ने 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोेर खडा किया, जिसमें शिबू सिंह पाल ने 60, प्रियांशी सिंह-25, वर्षा शर्मा-23 , गरिमा यादव-32 रन नाबाद का योगदान रहा। रेज की ओर से नंदिनी सिंह ने 19 पर 2, विदुषी मिश्रा 36 पर 2 प्रतिभा सिंह  27 पर 1 व  सोती ठाकुर 37 रन पर 1 विकेट लिए। रेज की टीम लक्ष्य का पीछा करने से महज 15 रन दूर रह गयी और टीम 160 रन पर ऑल आउट हो गयीें। निशा वर्मा-57, नेहा वर्मा-29 ,वं सोती ठाकुर-26 रन नाबाद,रही। स्पार्क की ओर से  गरिमा यादव 18 पर 2, सौम्या पाल 27 पर 2, पूजा यादव 8 पर 1 व दीक्षा कुशवाहा 28 रन पर 1 विकेट । 

मैच के परिणाम में स्पार्क एकादश 15 रनों से विजयी हुआ । वूमैन ऑफ दी मैच – गरिमा यादव रहीं।

कमला क्लब मैदान पर उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाडी राहुल सप्रू ने खिलाडियोें से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित अतिथियों के साथ गुब्बारे उडाकर प्रतियोगिताा का शुभाारम्भ किया। 

इस अवसर पर रीता डे, कौशल कुमार सिंह, ,एस,एन सिंह, पी,एस नेगी, रोहित बन्दोह, अजीत सिंह, डा.अंकित मेहरोत्रा, मोईन सिददकी, दिनेश कटियार ,व रामकिशोर मुख्य रूप से उपस्थित रहें । मैच में पुनीत झा व मानिक गुुप्ता ने अम्पायरिंग का दायित्व निभाया जबकि मिस दामिनी ने मैच में स्कोरिंग का ।