कानपुर। लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर उनसे लाखों की ठगी करने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह विभागों के अधिकारियों को आईएएस की हैसियत से फोन भी करने से गुरेज नही करता था यही नही लोगों के पैसे वापस मांगने पर उनको अधिकारी का रसूख दिखाता था, जिसकी डर की वजह से लोग पैसे मांगने की दोबारा हिम्मत तक नहीं जुटा पाते थे। कर्नलगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। कर्नलगंज इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते जनवरी 2023 को विजय नगर निवासी अमर सिंह ने अमित सिंह और उसके पिता सत्येंद्र बहादुर के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मुकदमा लिखाया था। अमर ने बताया कि सत्येंद्र बहादुर ने बताया कि था कि आरोपियों ने उनसे और उनके परिचितों के साथ करीब 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। सभी से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। आरोपित अमित सिंह खुद को आईएएस अधिकारी बताकर सबको अपने झांसे में लेता था। उसकी बातों में फंसकर लोग पैसे दे देते थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने 5-5 लाख रुपए घूस लेकर किसी को रेलवे में तो किसी को पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने की बात कही थी। पैसा मिलते ही ये लोग टाल मटोली करने लगे। इस पर इन लोगों पर शक हुआ तो पैसे वापस मांगे। पैसा न देने पर इन लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपित के पिता सत्येंद्र बहादुर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। वहीं, आरोपित बेनाझाबर निवासी अमित सिंह के फरार होने पर उसकी तलाश की जा रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छह बंगलिया चौराहा स्थित एक चाय की दुकान के पास से अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।