February 5, 2025

कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में खलासी लाइन के पास स्थित झूला पार्क में  गुरुवार को अंगोछे के सहारे एक युवक का शव लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्ट मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।   पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालटोली थाने को सूचना मिली कि खलासी लाइन स्थित झूला पार्क में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान कराने की कोशिश में उसके जेब की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके जेब से आधार कार्ड पाया गया। जिसमें मृतक का नाम सतीश राठौर 32 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी सूरापुर पलिया पंचशाला हरपाल पुर जनपद हरदोई का पता अंकित है। पुलिस ने शव को कब्जे में उसके परिवार तक सूचना देने की कोशिश कर रही है। शव लटका पाया गया है जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सूचना पर परिवार के लोग हरदोई से कानपुर के लिए रवाना हो गए। परिवारीजनों ने बताया कि सतीश कानपुर में रहकर मजदूरी करता था। ग्वालटोली थाने की पुलिस परिवार के लोगों के आने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *