कानपुर। आटा चक्की मशीन का पत्थर टूटकर सिर पर गिरने से एक आटा चक्की मशीन संचालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के समय चक्की की स्पीड इतनी अधिक थी कि उसे रोकने के लिए भी लोगों को कम से कम 5 मिनट का समय लग गया। पत्थर के टूटकर सिर पर लगते ही संचालक धडाम से गिर गए जहां आस पड़ोस के लोग दौड़े और उन्हे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बिल्हौर थाना क्षेत्र के भवन निवदा गांव में रहने वाले रवि शंकर एक आटा चक्कीि के संचालक है और वह गेहूं पीसने का काम स्व यंही करते हैं। घर से कुछ दूरी पर ही उन्होंने चक्की खोल रखी है। परिवार में पत्नी सुनीता, बेटी भोली, बेटा गगन और शिबू है। भाई सुशील ने बताया कि मंगलवार को रवि अपने घर का ही गेहूं लेकर चक्की में पीसने के लिए चले गए थे।शाम के समय वह चक्की में आटा पीस रहे थे कि उसी समय एक हादसा हुआ कि मशीन का पत्थर अचानक से टूटा और वह सीधे उनके सामने माथे पर लग गया, जिससे रवि वहीं पर लहुलूहान होकर गिर पड़े। कुछ लोग चक्की के बाहर ही बैठे हुए थे, उन्होंने जैसे ही ये हादसा देखा तो तुरंत गाड़ी में रखकर रवि शंकर को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत बता दिया। तभी सूचना मिलते ही बिल्हौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।