November 21, 2024

कानपुर। विगत दिनों दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की पानी में डूब कर हुई आकस्मिक मृत्यु पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने एक शोक सभा का आयो‍जन किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित इस शोक सभा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि श्रेया यादव तान्या सोनी नवीन डेल्विन की केंद्र सरकार व कोचिंग सेंटरों दिल्ली नगर निगम की लापरवाही के कारण कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की आकस्मिक मृत्यु हुयी है। जिसकी समाजवादी पार्टी कटु शब्दों में निंदा करती है तथा केंद्र सरकार से मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग करती है। क्योंकि छात्र हमारे देश का भविष्य है और छात्रों के साथ ऐसी दुखद घटना बहुत ही निंदनीय है तथा इस घटना की सीबीआई या अन्य किसी सरकारी विभाग से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करके जेल भेजा जाए। शोकसभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों के परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस और धैर्य प्रदान करने तथा मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,मो अरशद दद्दा,रजत मिश्रा,सत्यनारायण गहरवार,संजय निषाद,शबाब अबरार,हरभजन यादव,जफरुल हसन,जसवेंद्र प्रताप निषाद,शाकिब अब्बासी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *