कानपुर ।रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के सबसे वरिष्ठ दंपति सदस्यों ने पौधे रोपकर संस्था के सदस्यों को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया संस्था के सदस्यों ने जुलाई माह में ही कम से कम हजारों पौधे रोप कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया है रविवार को जीटी रोड स्थित गोपाल कृष्ण सिंघानिया रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के सचिव जॉय निगम ने बताया कि हम सभी सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया है कि समाज एवं पर्यावरण के लिए अपने सदस्यों के साथ नित्य कार्य करते रहेंगे। वृक्षरोपण कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर के प्रसिद्ध शास्त्री जी द्वारा मंत्र उचारण के साथ की गई, पहला पौधा रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के 82 वर्षीय वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन कमला प्रसाद श्रीवास्तव और सविता श्रीवास्तव ने लगाया।इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव परिवार से सचिव जॉय निगम, कोषाध्यक्ष अंकुर अंशवानी, कमला प्रसाद श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, राम कृष्ण बाजपेयी, पुनीत टंडन, धर्मेंद्र सिंह, शुभम टंडन, रश्मी निगम, कल्पना अंशवानी, सविता श्रीवास्तव, डॉ. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना, ऋचा माहेश्वरी, आरती बाजपेयी, नीतू टंडन, रोटरी गेस्ट योगेश देसाई, सुधीर शर्मा, शिव कुमार गुप्ता आदी मौजूद रहे।