कानपुर । एक सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद गुरुवार को मानसूनी मौसम वाले छाए हल्के बादलों ने शहर के कुछ हिस्सों को भिगो दिया। करीब 5 मिनट हुई इस हल्की बारिश ने लोगों को राहत तो नहीं दी, उल्टा उमस और गर्मी बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से कुछ दिन तक अच्छी बारिश के संकेत हैं।शहर के नवाबगंज, विष्णुपुरी, आजाद नगर, गंगा बैराज की तरफ हल्की बारिश ने मौसम में उमस बढा दी, हालांकि बाकी शहर में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। हवा की रफ्तार बिल्कुल थम जाने से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। हल्की बारिश के बाद निकली धूप ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 19 से 21 जुलाई तक बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। बारिश न होने से किसान बेहद मुश्किलों में हैं। धान की फसल रोपाई का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन बारिश न होने से किसानों को पंप और सबमर्सिबल का ही सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उन्हें लागत ज्यादा खर्च करनी पड़ रही है। वहीं मौसम भी साथ नहीं दे रहा है।