November 22, 2024

गले पर चाकू रख, बोला बेटी को कैंसर है इलाज के लिए पैसे चाहिए।

कानपुर। सी एस जे एम यूनिवर्सिटी कैंपस में एक मजबूर बाप ने अपनी बेटी के इलाज के लिए लूट को अंजाम दिया। घटना से पीड़ित प्रोफेसर ने बताया लूट करने वाले बदमाश ने घर में घुसने के बाद बोला मेरी बेटी कैंसर से पीड़ित है इलाज के लिए पैसे चाहिए इसलिए मुझे यह लूट करनी पड़ रही है। आपको बताते चले की जहाँ प्रदेश सरकार चिकित्सा को लेकर पूरी सजकता के साथ प्रभावी दिशा निर्देश दिए है की किसी गरीब असहाय मजबूर व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। जिसके लिए करोड़ों का बजट प्रदेश के प्रत्येक जिले को भेजा जा रहा है, लेकिन जिले के चिकित्सा सक्षम अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हतप्रभ कर देने वाली घटतनाएँ सामने आती है। जिसमे कानपुर यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर के साथ घटित घटना में लुटेरा घर में घुसा और प्रोफेसर के पैर छुए। फिर गले पर चाकू लगा दिया। कहा कि मैम, मेरी बेटी को कैंसर है। इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है।कहीं से मदद न मिलने के बाद यह कदम उठा रहा हूं। अगर शोर मचाया तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को मार डालूंगा। मैं इस काम के लिए एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मजबूर हूं।

बदमाश ने प्रोफेसर डॉ. कल्पना अग्निहोत्री से जेवरात, लैपटॉप और फोन समेत 3 लाख के सामान लूट लिया। प्रोफेसर ने अपने पति को सूचित किया वह कन्नौज में रेवेन्यू अधिकारी है। उनके पति ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी  दर्ज कर ली गई है। ‌विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला है। टीम बदमाश की तलाश में तेजी से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *