December 27, 2024

कानपुर। केस्को के अकाउंटेंट सेक्सन में तैनात अकाउंटेंट ने उच्च अधिकारियों के दबाव से आहत होकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।अकाउंटेंट के परिजनों का आरोप है कि  केस्को के महाप्रबन्धक समेत कई अफसर उनको ट्रांसफर के बाद भी परेशान कर 36 साल का रिकॉर्ड देने का दबाव बना रहे थे। रिकॉर्ड नहीं देने पर उनको एफआईआर कराने की धमकी देते रहते थे जिससे वो परेशान रहते थे। शुक्रवार को वह बिना कुछ बताए घर से निकले और नजीराबाद क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली। नजीराबाद के लाजपत नगर में रहने वाले विनय कुमार मेहरोत्रा (54) केस्को एमडी ऑफिस में अकाउंटेंट सेक्सन में क्लर्क थे। घर में पत्नी पूजा और दो बेटे सार्थक और दिव्यांग हैं। पत्नी पूजा ने बताया कि 15 दिन पहले उनके पति विनय का ट्रांसफर केस्को एमडी ऑफिस से कानपुर के ही परेड ऑफिस में हो गया था। केस्को एमडी समेत अन्य अधिकारी उनसे जबरन 36 साल का रिकॉर्ड देने का दबाव बना रहे थे। जबकि उन्होंने चार आलमारियों का रिकॉर्ड बनाकर सौंप दिया था, लेकिन कई पुरानी फाइले मिल नहीं रही थीं। केस्को एमडी ने कहा कि अगर रिकॉर्ड नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भिजवा देंगे। इस बात को लेकर बहुत मानसिक तनाव में थे। उन्होंने वीआरएस लेने के लिए भी तैयारी कर ली थी। लेकिन दफ्तर के लोग इतना दबाव बना रहे थे कि वह अंदर से टूट गए और शुक्रवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच जीटी रोड कोकाकोला क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चे और परिवार समेत केस्को के साथी कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पत्नी ने दोषी अफसरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि पति ने प्रताड़ित होकर सुसाइड किया है। मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि उनका बड़ा बेटा सार्थक सीए है। बीते नवंबर में ही गुमटी निवासी सीए पलक से शादी की थी। दोनों मौजूदा समय में नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में सीए हैं। शादी के बाद बहू का पैर टूट जाने के चलते बेटा और बहू हनीमून मनाने नहीं जा सके थे। इसके चलते बीते सप्ताह बेटा सार्थक अपनी पत्नी के साथ बाली हनीमून पर गए थे। शुक्रवार को ही बेटा और बहू को कानपुर लौटना था और इससे पहले सुसाइड कांड हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *