कानपुर।पनकी में भगवताचार्य की कार लूटी नहीं गई थी, बल्कि कार खरीदने के बाद पूरा भगुतान नहीं करने पर दूसरा पक्ष गाड़ी छीन ले गया था। पुलिस की जांच में पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आ गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरे पक्ष को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। एसीपी पनकी श्वेता सिंह ने बताया कि बिठूर के ब्रह्मनगर में रहने वाले भगवताचार्य रुद्रप्रकाश द्विवेदी ने पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए 3 जुलाई को वह साले दीपक की कार से मुंबई गए थे। वहां से लौटने के दौरान बुधवार को भौंती बाईपास पर सीएनजी पंप के पास दो कारों से आए असलहाधारी आठ बदमाशों ने कार लूट ली।कार में उनका बैग रखा हुआ था। इसमें 2.51 लाख, डेढ़ तोले सोने की चेन, पांच ग्राम की अंगूठी को बैग में रखा था। बदमाश कार में रखा बैग भी लूटकर भाग निकले। उन्होंने इसकी जानकारी डायल-112 पर दी। पुलिस के आने से पहले बदमाश भाग निकले और बैग एक चार की दुकान पर रख दिया था, लेकिन उसमें रखे रुपए और ज्वैलरी गायब थी। मामले में आरोपी प्रतापगढ़ निवासी सन्नी सिंह व अन्य पर लूट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पनकी पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद गुरुवार को जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी सामने आया। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है। जांच में सामने आया कि भगवताचार्य के साले व चालक दीपक ने कुछ समय पहले प्रतापगढ़ निवासी आशू मिश्रा से उक्त कार खरीदी थी। जिसकी कुछ रकम बाकी थी। बुधवार को आशू के लोग कार छीनकर ले गए। कार की लोकेशन इसलिए आशू को मिल रही थी क्योंकि कार में लगा फास्टैग उसी के नाम पर था। जेवरात और कैश बैग में था या नहीं इस बात की जांच की जा रही है।