कानपुर। बारिश के चलते 80 फीट रोड पर 20 फीट तक के दायरे में कई जगह सड़क धंस गई है। अभी तक मरम्मत न होने के कारण करीब 20 फीट गहरे अंग्रेजों के जमाने के नाले में किसी के गिरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, 80 फीट रोड में केस्को की खुदाई में लापरवाही से फुटपाथ धंसने लगा है। नेहरूनगर स्थित नगर निगम जोन-4 के जोनल कार्यालय के पास चार दिन पहले बारिश के दौरान बिजली के पोल के पास फुटपाथ और सड़क धंसने लगी। देखते ही देखते करीब 20 फीट दायरे में फुटपाथ और सड़क धंस गई। कई फीट गहरा गड्ढा होने के बाद नगर निगम ने मलबा डलवाया, पर वह भी उसी में समा गया। क्षेत्रीय पार्षद पवन गुप्ता ने डॉट नाला धंसने के बाद गड्ढा बड़ा होता जा रहा है। रामकृष्ण नगर में ओम बिल्डिंग के पास गली पिट और उसके आसपास की सड़क धंस गई। 80 फीट रोड में भी बैंक ऑफ इंडिया के सामने फुटपाथ धंस गया है।इस सड़क पर केस्को ने बीते माह भूमिगत विद्युत केबल बिछाने के लिए खुदाई की थी, लेकिन ठीक से मरम्मत नहीं कराई। लोगों ने अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की पर नतीजा सिफर रहा। जोन-4 के अधिशासी अभियंता आरके तिवारी ने बताया कि जल्द मरम्मत कराई जाएगी।