कानपुर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में आयोजित किया जा रहा हैl
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक वाद, वैवाहिक वाद सिविल वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्ववाद, आर्बिट्रेशन वादों के साथ-साथ बैंक व बीमा कंपनी के लंबित वादों को प्री- लिटिगेशन स्तर पर सुलह- समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाएगाl
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर (विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत गठित )
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर श्री प्रदीप कुमार सिंह -II की अध्यक्षता में उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय सिंह की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर के प्रथम तल पर स्थित सभागार में समस्त बैंक अधिकारीगण / कर्मचारीगढ़ की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें समस्त बैंक के अधिकारीगण /कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गयाl विचार- विमर्श के उपरांत नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण को आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री- लिटिगेशन वा जो सुलह योग्य है का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इस पर उपस्थित बैंक के अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया गयाl
उक्त बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुभी गुप्ता उपस्थित रहीl