October 22, 2024

— आधे दामों में किए गए मरीजों के सभी प्रकार के टेस्ट

 कानपुर। डाक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 242 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। परेड स्थित आईएमए हॉल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद रमेश अवस्थी और एमएलसी सलिल विश्नोई ने किया । सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, डॉक्टर्स डे डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती पर मनाया जाता है। डॉ. राय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रतिदिन 2 घंटे मरीजों को देखा करते थे। इससे ही प्रेरणा लेकर आईएमए कानपुर भी जन उपयोगी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहता है। सांसद रमेश अवस्थी और एमएलसी सलिल विश्नोई ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ। सांसद रमेश अवस्थी और एमएलसी सलिल विश्नोई ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ। खून जांच में 50 प्रतिशत की दी छूट इस शिविर में 32 मरीजों की ईसीजी, 27 का कौलैस्टैरौल, 64 की ब्लड शुगर की जांच निशुल्क की गई। इसके अलावा 78 मरीजों की खून की जांच 50% छूट में की गई। 12 मरीजों का अल्ट्रासाउंड में 25 प्रतिशत की छूट दी गई। इन डॉक्टरों ने दिया परामर्श शिविर में डॉ. आरके कटियार, डॉ. कुणाल सहाय, डॉ. अंकिता चतुर्वेदी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता रस्तोगी, डॉ. आरसी यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह, डॉ. केके त्रिपाठी, डॉ. आदित्य नरूला, डॉ. राहुल ऋषि, न्यूरो के डॉ. निर्मल पांडेय, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अविजित कुमार, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. एसी अग्रवाल, ईएनटी में डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, डॉ. संजीव कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. किरन सिन्हा, डॉ. क्षमा शुक्ला, टीबी एंड चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार, डॉ. राजीव कक्कड़, डॉ. आरके माथुर, सर्जरी में डॉ. यूसी सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश शर्मा, डॉ. अमित कुमार, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिन्हा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी शिवहरे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे, डॉ. शालिनी मोहन, डॉ. गौरव दुबे, फिजीशियन में डॉ. अंबिका प्रसाद, डॉ. केएस गुप्ता, डॉ. महेश चंद्रा ने परामर्श दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *