कानपुर। जर, जोरू और जमीन- आदमी के दुश्मन तीन– एक बहुत ही पुरानी कहावत शनिवार को सामने आ गयी जब मात्र एक फिट जमीन के लिए दुश्मन बने पडोसी ने दम्पत्ति को कुल्हाडी से काटने का काम कर डाला। पति और पत्नी पर कुल्हाडी से किए गए वार से पति की मौत हो गयी जबकि गर्भवती पत्नी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। सजेती थाना क्षेत्र के अकबरपुर बीरबलपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार घाटमपुर ब्लॉक के गढ़ाथा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। नौकरी करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मां ने बताया कि उनका पड़ोस के गांव में रहने वाले मूलचंद्र निषाद से एक फिट जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। उनकी बहू ममता शनिवार शाम जमीन पर बनी नाली को साफ कर रही थी, आरोप है, कि इस दौरान वहां पर मूलचंद्र आया और नाली के पास खड़े बबूल के पेड़ कटने लगा। जिसपर ममता ने विरोध किया तो मूलचंद्र ने कहासुनी के बाद ममता के पेट पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पांच माह की गर्भवती होने के चलते ममता की हालात बिगड़ गई। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे अरविंद को आरोपी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर सजेती पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। रात को भी लोगों की भीड़ लगी रही। रात को भी लोगों की भीड़ लगी रही। आरोपी मूलचंद्र कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही पुलिस ने आरोपी मूलचंद्र को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। कानपुर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चार साल से दोनों के बीच चल रहा कब्जे को लेकर विवाद ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मूलचंद्र और अरविंद के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर सन 2021 से विवाद चल रहा है। बीते दिनों यहां पर नाप करने पहुंचे राजस्व लेखपाल और कानूनगो के साथ मूलचंद्र ने मारपीट की थी। जिसपर पुलिस ने लेखपाल की तजरीर पर मुकदमा दर्ज कर मूलचंद्र समेत अन्य की तलाश शुरू की थी। मूलचंद्र पुलिस के डर से कई दिन गांव से फरार रहा था। समय बीतने के साथ मामला ठंडा हो गया। एडीसीपी ने पहुंचकर जुटाई घटना की जानकारी सजेती में जमीन के विवाद में दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला होने में पति की मौत होने की सूचना मिलते मौके पर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने घटना की जानकारी जुटाई है। उन्होंने मृतक के परिजनों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है। परिजनों ने एडीसीपी अंकिता शर्मा से कहा की आरोपी की सख्त से सख्त सजा मिले। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम की जांच में गले दो बार कुल्हाड़ी से वार करने की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक टीम को मृतक के शरीर के पास से और कुछ नही मिला है। कुल्हाड़ी से दंपति के ऊपर हमला करने वाले मूलचंद्र से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसे अरविंद की मौत का कोई अफसोस नहीं है, कहा कि आए दिन अरविंद और उसकी पत्नी उससे एक फिट जमीन के लिए विवाद किया करते थे। जिसके चलते उसने बाउंड्री वॉल बनवाई थी, इसके बावजूद दोनों बाउंड्री वॉल के आगे पड़ी एक फिट जमीन पर कब्जे को लेकर लड़ते थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर पहले भी जमीन पर कब्जे के दौरान कहासुनी और मारपीट का मुकदमा लिखा जा चुका था, जिससे वह परेशान था। शनिवार शाम जब वह बाउंड्री वॉल के आगे खड़े बबूल के पेड़ छटने लगा तभी, अरविंद की पत्नी ममता वहां पर आई और कहासुनी होने लगी, इस दौरान ममता ने उसके ऊपर ईंट से हमला कर दिया। जिसपर उसने गुस्से में कुल्हाड़ी से ममता के पेट पर वार कर दिया। पांच माह की गर्भवती होने के चलते ममता की हालात बिगड़ी तो अरविंद उसके साथ हाथपाई पर अमादा हो गया। जिसपर उसने अरविंद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए जिससे अरविंद की मौके पर मौत हो गई।