November 22, 2024

कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने हनुमंत विहार थाना में आरोपित लेखपाल को दाखिल कराते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। डीसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बुधवार को बताया कि भदरस गांव निवासी किसान मोहम्मद रजा ने 21 मई को एंटी करप्शन यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि संबंधित लेखपाल पंकज कुमार जमीन नामांतरण में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर उसने असमर्थता जताई तो मामला 50 हजार रुपये में तय हो गया। तय हुआ रुपया देने के लिए किसान लेखपाल के बताए स्थान पंचायत भवन अमौली पहुंच गया। इधर एंटी करप्शन इंस्पेक्टर जेएस सिंह की टीम ने रुपयों के नोटों में ​केमिकल लगा दिया। किसान ने जैसे ही लेखपाल को घूस का 50 हजार रुपये दिया तो एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन यूनिट ने आरोपित लेखपाल को हनुमंत विहार थाना में दाखिल कराया और एफआईआर दर्ज कराई। मामले में पूछताछ आरोपित लेखपाल से की जा रही है और आगे की  कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *