-430 किमी की लाइन में 70 हजार घरों में किया जाएगा सीवर कनेक्शन

कानपुर। कानपुर के जलकल विभाग की हर घर सीवर योजना के तहत उस पर अमल करने का काम शुरु कर दिया गया है। नगर के दक्षिण क्षेत्र के गुजैनी, दबौली, बर्रा समेत सीवर की समस्या झेल रहे शहर के 12 वार्डों के लिए अच्छी खबर आयी है। जलकल इन वार्डों में नई सीवर लाइन बिछाने जा रहा है। अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत सीवरेज डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत कानपुर दक्षिण के 12 वार्डों में 430.6 किमी. में लाइन बिछाई जाएगी। जलकल ने योजना के तहत टेंडर जारी कर कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर में कई वार्ड हैं जहां पुरानी सीवर लाइनें चोक पड़ी हैं। इससे घरों का सीवर लाइनों और सीवर चैंबर से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहता है। दक्षिण क्षेत्र के कई मोहल्ले तो इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हैं। गुजैनी, रतनलाल नगर, बर्रा छेदी सिंह का पुरवा, रविदासपुरम में तो स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार है। यहां सीवर के पानी की सडांध से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहते हैं।
इसके लिए जलकल विभाग 415 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवर लाइन बिछाने का काम करेगी। जलकल ने इसको लेकर टेन्डलर भी जारी कर दिया है। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर (सीवरेज) विशाल सिंह ने बताया कि योजना की टेक्निकल बिट चार जुलाई को खुलेगी। इसके बाद ही कंपनी का चयन कर कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस योजना से जुडने के बाद सीवर समस्या झेल रहे इन वार्डों में नई लाइन बिछने के बाद 70 हजार घरों में कनेक्शन दिया जायेगा। सीवर समस्या को दूर करने के लिये स्थापित जल निगम के पुराने एसपीएस (सीवेज पंपिंग स्टेशन) , आईपीएस (इंटीग्रेटेड पंपिंग स्टेशपन) का पुनरुद्धार करने के साथ ही नए आईपीएस का निर्माण भी किया जायेगा। इसके साथ ही लाइनों के जरिये बिनगवां एसटीपी में घरों से निकलने वाला सीवेज को शोधन के लिये भेजा जायेगा। जोन-5 में वार्ड 56 रतनलाल नगर, वार्ड-52 दबौली, वार्ड-69 गुजैनी, वार्ड-74 रविदासपुरम, वार्ड-73 बर्रा वेस्ट, वार्ड-80 बर्रा ईस्ट, वार्ड-62 बर्रा गांव, वार्ड-60 छेदी सिंह का पुरवा व जोन-3 में वार्ड-88 कर्रही, वार्ड-81 जरौली, वार्ड-83 नौबस्ता वेस्ट, वार्ड- 36 बिनगवां। गंगा की सहायक नदी पांडु नदी को 2 बड़े नाले प्रदूषित कर रहे हैं। हलवाखेड़ा नाला में निराला नगर, उस्मानपुर, बर्रा, बर्रा वेस्ट, जूही लाल कॉलोनी, बर्रा ईस्ट, जरौली, गोविंग नगर दक्षिण वार्ड में रहने वाले लोगों का सीवेज जाता है। जबकि गंदा नाला में अंबेडकरनगर, विजय नगर, गोविंद नगर, मसवानपुर, दबौली, स्वराजनगर पनकी, रावतपुर, रतनलाल नगर, रविदासपुरम, गुजैनी कॉलोनी, शास्त्री नगर समेत अन्य वार्डों की आबादी का सीवेज जाता है। अब इस योजना के तहत पड़ने वाली नई सीवेज लाइन के बाद घरों का सीवेज नाले में न जाकर सीधे बिनगवां एसटीपी जा सकेगा। इससे पांडु नदी का प्रदूषण कम होगा।
जलकल महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र के 12 वार्डों में सीवर लाइन डालने के लिए जलनिगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 415 करोड़ रुपये से कार्य कराये जायेंगे। टेंडर जुलाई माह में खुलेंगे इसके बाद उस कम्पनी को कार्य दिया जाएगा।