-सपाइयों ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
कानपुर1 वाहन चेंकिग के दौरान भाजपा नेता की ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया के नाम को बदनाम और उनके खिलाफ बोले गए शब्दोंं से पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी खासे आक्रोशित हो उठे हैं। आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय में ज्ञापन सौंप भाजपा नेता के गिरफ्तारी की मांग उठायी है। सपाइयों ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलकर विरोध प्रकट किया है। बीजेपी नेता का पुलिस से अभद्रता करना और सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को सपाइयों ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर भाजपा नेता की गिरफ्तारी अगले 7 दिनों के भीतर नहीं की गयी तो सपाई आन्दोलन की राह पकडने के लिए विवश हो जाएंगे। बतातें चलें कि बीते सोमवार को गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम दीप तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर काली फिल्म व हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। इसमें भाजपा दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और एक युवक सवार था। गाडी से हूटर उतारने पर जिला उपाध्यक्ष पुलिस पर भड़क उठे थे । उन्होंंने पुलिस से कहा कि गाडी में भाजपा का झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है तुम लोग केवल समाजवादियों के लिए काम कर रहे हो। पुलिस की स्टाफ आफिसर को ज्ञापन सौंपने के बाद नगर अध्यक्ष सपा फजल महमूद ने बताया कि ज्ञापन से कथित बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के लिए अभद्र टिप्पणी कही है, जो कि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर एक हफ्ते में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर में आंदोलन करेंगे। इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नरेट की स्टाफ आफिसर अमिता सिंह ने बताया कि सपा का एक दल ज्ञापन देने आया था आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।