November 22, 2024

कानपुर। मानसूनी बारिश शुरु होने से पहले ही नगर निगम उसकी समस्या  से निजात पाने के लिए कसर छोडना नही चाहता। शहर के जिन इलाकों में जलभराव की समस्या विकट और विकराल हो जाती है उनको समझने के लिए नगर आयुक्त  अपने दल-बल के साथ मंगलवार को शहर के उन स्थानों का भ्रमण किया और समस्याओं  से निपटने के लिए अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को शहर में हुयी बरसात के समय नगर के कोका कोला चौराहा, गुमटी नं0 5, जरीब चौकी, अफीम कोठी, झकरकटी बस अड्डा, टाट मिल चौराहा, सी0ओ0डी0 पुल, मनोज इण्टरनेशनल चौराहा, रामादेवी चौराहा, जाजमऊ, नई चुंगी से पुरानी चुंगी, जाजमऊ उपरिगामी से पनकी होते हुए पनकी पड़ाव से पनकी मन्दिर, शिव अद्धितीय मन्दिर, भाटिया तिराहा, अर्मापुर इस्टेट, गन्दा नाला चौराहा, विजय नगर चौराहा, सीएल, नर्सिंग होम चौराहा, चैन फैक्ट्री चौराहा, मरियमपुर चौराहा, लाजपत नगर, जेके, मन्दिर, नरेन्द्र मोहन सेतु, हैलट अस्पताल, बेनाझाबर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निम्न तथ्य संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये:- वर्षा के समय कई नालों का निरीक्षण किया गया जिसमें पनकी भाटिया तिराहे पर नाला चलते हुए पाया गया। पनकी पड़ाव के अन्दर पनकी मन्दिर की ओर चलने पर जल निगम का सम्पवेल भी मौके पर क्रियाशील पाया गया तथा पानी का बहाव सम्पवेल पर जाते हुए पाया गया। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को सख्त निर्देश दिये कि क्रास, पुलिया के नीचे व कलवर्ट की सफाई करने के निर्देश जारी किए। उन्हों ने पनकी पडाव से पनकी मन्दिर की ओर जाते समय कई स्थानों पर कूड़ा काफी ज्यादा एवं सड़क तक फैला हुआ पाया गया, यह स्थिति पनकी शताब्दी मोड तक कई स्थान पर पायी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ कि कई दिनों से इस क्षेत्र में झाडू नही लगी है , जिसके कारण जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। इस पर रोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारी अनिल,  सुरेश,  सफाई नायक विजय का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिये, सफाई निरीक्षक श्वेता सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी  कर दिए। मरियमपुर चौराहे पर बरसात के जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने उस स्थल का निरीक्षण किया । मौके पर निरीक्षण के दौरान जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देश दिये कि गलीपिट पर कर्मचारी की तैनाती की तत्काल प्रभाव से करा दी जाये। 

जूही खलवा पुल पर बरसात के उपरान्त सम्पवेल चलने के कारण जलभराव की स्थिति नही होने से नगर आयुक्त  थोडे प्रसन्नर मुद्रा में दिखायी दिए। नगर आयुक्त ने जोनल अभियन्ता नानक चन्द को निर्देश दिये कि सम्पवेल पर बरसात के समय नियमित कर्मचारी तैनात रहे तथा अधिक बरसात के समय बैरीकेड को तत्काल बन्द कर दिया जाये, साथ ही जल निगम के अभियन्तागण से सम्पर्क करते हुए सम्पवेल को नियमित चालू रखा जाये। नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अभियन्ता एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी को आदेशित किया गया है कि क्रास, पुलिया के नीचे व कलवर्ट पर तैनाती कर्मचारी की सूची मय मोबाइल नं0 के तत्काल उपलब्ध कराये। इसी प्रकार गलीपिट पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी के नाम मय मोबाइल नं0 के जोनल स्वच्छता अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये, ताकि बरसात के समय जलभराव वाले स्थल पर सम्पर्क कर जलनिकासी तीव्रता से करायी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *