November 22, 2024

 -सींचपाल को कार से 40 मीटर तक घसीटा और रौंदकर मार डाला

कानपुर। शहर की वीआईपी रोड पर रविवार की देर रात हिट एण्ड‍ रन का खुला ताण्डव देखने को मिला, जिन लोगों ने भी वीडियो देखा उन्होंने दातों तले अंगुली दबा ली।  लोगों ने उस मामले का वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया। शहर के कोहना थाना क्षेत्र के रैना मार्केट चौराहे पर नशे में धुत वेन्यू कार के ड्राइवर ने पहले एक कार को टक्कर मारी। फिर उसी कार के सवार को रौंदते हुए भाग निकला। इस दौरान कार सवार रवींद्र तिवारी उर्फ भोला कार के नीचे फंस कर रोड़ पर करीब 40 मीटर तक घिसटता चला गया। ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई तो वह झटके के साथ कार से अलग हो गया घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद वीआईपी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर घायल रवींद्र को लेकर हैलट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पत्नी मंजू भी हैलट पहुंची। मंजू ने बताया- रवींद्र पहले एडवोकेट थे, लेकिन सींचपाल की नौकरी मिलने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस बंद कर दी थी। एफएम कॉलोनी में उनका पैतृक आवास है। लेकिन मौजूदा समय में वह नवाबगंज में परिवार के साथ रहते थे। कल रात रवींद्र किसी काम से कंपनी बाग जाने के लिए घर से निकले थे। वीआईपी रोड पर उन्हें एक कार ने टक्कर मारी। इसके बाद रवींद्र अपनी कार से उतर कर उस कार को रोकने की कोशिश करने लगे। तभी कार ड्राइवर उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंपनी बाग चौराहे से पहले उत्तर प्रदेश सरकार लिखी वेन्यू कार ने कई लोगों को टक्कर मारी। उसने रवींद्र की कार को भी तेज टक्कर मारी। घटना में रवींद्र को चोट भी लगी। तब वह कार को रोकने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे। कार ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी आगे बढ़ाने लगा। इसके बाद रवींद्र उसकी कार के आगे आकर उसे गाड़ी रोकने का इशारा करने लगे। तभी उसने एकदम से अपनी कार आग बढ़ा दी और तेज रफ्तार में रौंदता हुआ निकल गया। इस दौरान रवींद्र कार के नीचे फंस गए थे। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया- कोहना पुलिस ने सींचपाल को रौंदने वाले आरोपी शुभम विमल को उन्नाव से अरेस्ट कर लिया है। उसकी वेन्यू कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी शुभम कोहना थाना क्षेत्र के भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पुराना कानपुर का रहने वाला है। शुभम ने अपने नाम से ही वेन्यू कार खरीदी है। उसे जलकल में तैनात फाइनेंस ऑफिसर संजय कुमार ने हायर कर रखा था और वह स्‍वयं  ही गाड़ी चलाता था। कोहना पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फ़ोटो। आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *