November 22, 2024

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के दौरान नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए अभ्युदय योजना के तहत 28 जून तक आवेदन मांगा है। यह जानकारी रविवार को कानपुर नगर जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कानपुर नगर में यू.पी.एस.सी.,यू.पी.पी.एस.सी.,आई.आई.टी.,जे.ई.ई.,नीट,एन.डी.ए.,सी.डी.एस. की निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है।योजना के तहत यू.पी.एस.सी.यू.पी.पी.एस.सी.,एन.डी.ए.,सी.डी.एस. की कक्षाओं का संचालन वी.एस.एस.डी महाविद्यालय नवाबगंज कानपुर नगर एवं बिल्हौर इंटर कॉलेज, बिल्हौर तथा जे.ई.ई. एवं नीट की कक्षाएं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कल्याणपुर कानपुर नगर में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र एवं छात्राएं संचालित केंद्रों एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नं०-23 विकास भवन गीता नगर क्रासिंग कानपुर नगर से 28 जून तक आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते है।

—————————————–

ट्रक और पिकअप की टक्कर से लगी आग में जल गए दोनों वाहन

— आग में फंसे चालक व परिचालक की मौत

कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार को ट्रक एवं पिकअप के बीच आमने—सामने हुई टक्कर से भीषण आग लग गई। भीषण आग से पिकअप के चालक व परिचालक की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हादसे में चालक व परिचालक की पहचान कराने का प्रयास जारी है।

   सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बिधनू के शंभुआ गांव के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर एक पिकअप और ट्रक के बीच आमने—सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि पिकअप व ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक के चालक व परिचालक घटनास्थल से भाग निकले। जबकि पिकअप के चालक  व परिचालक आग में फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घाटमपुर फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी लेकर अग्निशमन दस्ते के लोग पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद जब पिकअप चालक व परिचालक को बाहर निकला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप के नम्बर के माध्यम से चालक व परिचालक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *