बडे नामों का आधार- केडीए की ओर से की गयी कार्यवाई -निराधार।
कानपुर। कानपुर की लाखों एकड जमीनों पर अवैद्य कब्जेदारों के बडे नामों के होने के आधार केडीए की की गयी सीलिंग प्रणाली को निराधार बना डाला है। बीते 5 दिनों पूर्व लगभग 71 बडे कब्जेेदारों पर केडीए की ओर से की गयी कार्यवाई पर अभी तक पुलिस ने किसी के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत नही किया है। जबकि केडीए लगातार भूमि के कब्जे दारों पर कार्यवाई कर ही रही है। बतातें चलें कि केडीए ने नगर के लगभग 71 अवैद्य कब्जेदारों के लिए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देश जारी किए थे लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी पर भी एफआइआर दर्ज करने की हिमाकत नहीं की है। जिससे उनके हौसले बुलन्द हो रहे हैं। वहीं उससे थोडे दिन पूर्व भी केडीए ने बिठूर क्षेत्र में गंगा कटरी क्षेत्र, हिंदूपुर, सिंहपुर कछार में अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने वाले 39 अवैध प्लॉटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। इसमें 71 बिल्डिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में केडीए की तरफ से तहरीर दी गई थी, लेकिन 5 दिन बाद भी जांच का हवाला देकर पुलिस ने एक के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। माना जा रहा है कि केडीए की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर में शहर के कई बड़े बिल्डरों का नाम भी शामिल हैं। ऐसे में पुलिस कार्यवाई करने के लिए फूंक-फूंककर कदम उठाने को विवश हो रही दिखती है। इस मामले में केडीए के अधिकारियों का कहना है कि उसने सारे मामलों की जांच करके ही कार्रवाई करने की जहमत उठायी है। उन मामलों में अभी तक एक भी एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की जा सकी इस पर पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात की जाएगी।ऐसे में एक सवाल सामने आता है कि क्या् शहर में अवैध निर्माणकर्ता और केडीए के बीच चोर-पुलिस का खेल चल रहा है। केडीए अधिकारी व कर्मचारी अवैध निर्माण को सील करके आते हैं तो पीछे से विकासकर्ता चोरी-छिपे निर्माण फिर से शुरू कर दे रहे हैं। केडीए ने अब अब ऐसे लोगों पर केडीए ने एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दिया है। केडीए ने पीरोड और ग्वालटोली में दो जगह सील तोड़कर निर्माण करने के मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही केडीए वीसी ने सख्त चेतावनी जारी की है कि यदि लगाई सील तोड़ी गई तो गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।केडीए ने पीरोड पर परिसर संख्या 108/154 और 155 को 7 जून को सील किया था। क्षेत्रीय अभियंता के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़कर रात्रि व अवकाश के दिनों में चोरी-छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा है।जोन-1 के केडीए विशेष कार्याधिकारी के निर्देश पर अवैध विकासकर्ता शोभित कपूर पर बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विकासकर्ता पर धारा 188, 336, 448 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी तरह परिसर संख्या 11/185 ग्वालटोली में हो रहे अवैध निर्माण को केडीए ने पिछले वर्ष 27.मार्च 2023 को सील किया था। अवैध विकासकर्ता मो. शफीक के खिलाफ ग्वालटोली थाने में केडीए ने धारा 434, 447, 448 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। केडीए अधिकारियों ने पिछले दिनों एक के बाद एक कई अवैध निर्माणों को सील किया है।
इन सभी मामलों के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्बयाल का कहना है कि शहर के अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जो लोग नियम के विरुद्ध सील तोड़कर कार्य करा रहे हैं उन पर केडीए के अधिकारी पूरी नजर रखे हुए है। सभी अवैद्य निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाई अवश्य की जाएगी।