कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण अब नगर के अवैद्य कब्जेदारो पर चाबुक चलाकर भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने का काम बखूबी कर रहा है। बीते 15 दिनों के भीतर केडीए की ओर से अवैद्य कब्जों को सील करने की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को केडीए के प्रवर्तन दल ने शहर के दक्षिणी इलाकों में दो दर्जन से अधिक अवैद्य कब्जों को सील करने का काम किया। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्व्याल ने शहर को पूरी तरह से कब्जों से मुक्त कराने का बीडा उठाया है जिस पर अमल करने का हर सम्भव प्रयास भी किया जा रहा है। बीते गुरुवार को केडीए ने शहर के लगभग सभी थानेदारों को अवैद्य कब्जे दारों पर कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए थे जिस पर पुलिस और केडीए की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही भी शुरु कर दी है। उनके निर्देश से केडीए प्रवर्तन विभाग के जोन-3 क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सम्बन्धित – बर्रा थाने के अन्तर्गत परिसर संख्या – 210, ब्लाक डब्लू – 2, जूही कलां, कानपुर नगर, थाना- किदवई नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या – 784 / 15, ब्लाक डब्लू-1, साकेत नगर, कानपुर नगर, थाना-गोविन्द नगर के अन्तर्गत परिसर संख्या – 13 / 141, 13/142 व 13 / 143, ब्लाक-13, गोविन्द नगर, कानपुर नगर, दुकान नं0-36, 37, 38, 39 व 40, डीबीएस मार्केट, गोविन्द नगर, कानपुर नगर एवं परिसर संख्या – 47 बी, दादा नगर, कानपुर नगर को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही प्रवर्तन जोन-3 के विशेष कार्याधिकारी बृजेन्द्र उपाध्याय, के निर्देशन में रामदास अवर अभियन्ता व अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन के स्टाफ और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में की गयी। केडीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार नगर सीमा क्षेत्र में अवैध व अनाधिकृत निर्माणों और उसके साथ ही विकास के विरूद्ध निर्माणो की सीलिगं एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अभियान और भी तेजी से चलाया जायेगा ।