November 22, 2024

कानपुर। आटो में बैठाकर सवारियों को निशाना बनाने वाले महिला समेत तीन चोरों को कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के कब्जे से 70 हजार रुपये नकद सहित ज्वेलर्स बरामद हुआ है। 

डीसीपी मध्य आरएस गौतम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पांच जून को श्वेता त्रिपाठी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरी। स्टेशन के बाहर घंटाघर से उसने एक आटो बुक किया और शास्त्री नगर काकादेव घर में पहुंचकर आटो से अपना सामान उतारने लगी। इसी बीच मौका पाकर आटो चालक श्वेता का एक बैग लेकर फरार हो गया। जब वह बाहर आई तो आटो नहीं था और बैग में दस्तावेज, चार हजार रुपये और कुछ ज्वेलरी भी थी। इस पर श्वेता के पिता ने थाना में तहरीर दी और उप निरीक्षक दिलीप सिंह को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक महिला भी है। पूछताछ में पता चला कि यह सभी लोग मिलकर इसी तरह सवारियों के साथ घटना को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार हुए चोरों में सनिगवां में रहने वाला मूलत: कौशाम्बी जनपद का ओम शंकर पटेल, लाल बंगला का सत्यम और फजलगंज की शानू है। इनके पास से 70 हजार रुपये नकद जो ज्वेलर्स बेचने में इन्हे मिले थे, इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त आटो और पीली धातु की कुछ ज्वेलर्स है जिसमें अंगूठी, टोप्स आदि हैं। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *