संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। व्यापारियों ने शहर में किए गए ट्रैफिक डायवर्जन और वन-वे किए गए मार्गों की समीक्षा की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि डायवर्जन व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बाजारों में छुट्टी के दिन हो रही चोरी के मुद्दे को उठाया और रात्रि सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। शहर में बड़े स्तर पर अलग-अलग क्षेत्र में व्यापारिक क्षेत्र मौजूद हैं। बीते दिनों शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई मार्गों को वन-वे कर दिया गया। इसके साथ ही कई ऐसे मार्ग हैं जो कई जगह से घुमाकर डायवर्ट किए गए हैं। इसी सिलसिले में आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर से यह मांग रखी है कि शहर में जो भी डायवर्जन और वन-वे मार्ग किए गए हैं। उनको लेकर दोबारा समीक्षा की जाए। व्यापारियों का कहना है की घूम कर जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। ऐसे में व्यापार पर प्रभाव पड़ता है। जब खरीदार एक जगह से खरीदारी नहीं कर पता तो ऐसे में वह दूसरी बाजार की ओर चला जाता है। वन-वे होने की वजह से भी लोगों को काफी घूम कर आना पड़ता है। इसलिए वन-वे और डायवर्जन को लेकर एक बार समीक्षा की जरूरत है। व्यापारियों ने इस मुद्दे को भी उठाया कि बीते दिनों लगातार शनिवार से लेकर सोमवार तक बाजारों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। इसलिए रात्रि गश्त और सुरक्षा बाजारों में बढ़ा दिया जाए। व्यापारियों ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर कोई हल जरूर निकाला जाएगा।