November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में देर रात लखनऊ इटावा राज मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। चालक जान बचाने के लिए डंपर को रोड किनारे खड़ा कर कूद गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग को बुलाया। बिल्हौर थाना क्षेत्र में लखनऊ इटावा राजमार्ग पर कमसान गांव के सामने सोमवार रात चलते हुए डंपर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। डंपर के कैबिनेट शार्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते बिकराल रूप लेने लगी। स्थिति समझ जान बचाने के लिए चालक आनन-फानन में डंपर को रोड किनारे खड़ा कर कूद गया। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना से निपटने के लिए सड़क के दोनों तरफ आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह से जल गया। थाना प्रभारी केशव तिवारी के अनुसार डंपर क्षेत्र के तबियत पुर गांव निवास हेमंत कुमार पुत्र भैया लाल का है। जो की मौरंग लादने के लिए जा रहा था। गाड़ी को सड़क किनारे रोक कर कूद जाने से चालक की जान बच गई। उन्होंने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *