संवाददाता।
कानपुर। नगर के अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। कमिश्नर से अधिवक्ताओं ने शिकायत की। कहा, लगातार शहर में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। अधिवक्ताओं पर हमले बढ़ रहे हैं। पुलिस उन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इस शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया है कि अधिवक्ताओं के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी और उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। सोमवार को लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे। अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत की, बीते दिनों अधिवक्ताओं के संग जो मारपीट हुई, झगड़े हुए उन मामलों में थानों में शिकायत दर्ज करने में पुलिस लापरवाही बरत रही है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिकायत दर्ज भी की जाती है तो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती। कई थानों में अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमा किए जाने की भी शिकायत मिली है। रवींद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह का अधिवक्ताओं के प्रति रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ता समाज के लिए अधिवक्ता एकजुट होकर इसका विरोध करेगा। इससे पहले अधिवक्ताओं को प्रताड़ित न किया जाए, इसकी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेकर यह आश्वासन दिया है कि अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के मामले में पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी।