संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू में मामूली विवाद में युवती ने घर से कुछ ही दूर पर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती की शादी एक महीने बाद होनी थी। हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बिधनू थाना क्षेत्र के हाजीपुर लुधौरा गांव निवासी किसान विष्णु राजपूत ने बताया की वह खेती -बाड़ी करके अपने परिवार का भरण -पोषण करते हैं। विष्णु के परिवार में उसकी पत्नी रामकुमारी दो बेटों सूरज व नीरज के बाद बेटी ममता 22 वर्ष थी। परिजनों के अनुसार ममता की शादी 11 जुलाई को होनी थी और बारात कन्नौज के तिर्वा इलाके से आनी थी। बेटी की शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं। शुक्रवार को ममता के होने वाले पति के लिए सोने की अंगूठी मां रामकुमारी लेकर आई हुई थीं, जिसको लेकर ममता व मां रामकुमारी में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद ममता गुस्सा होकर घर से तकरीबन रात 9.30 बजे चली गयी थी। परिजनों द्वारा ये सोचकर ममता का पीछा नहीं किया गया क्योंकि वो परिवारिक चाचा रामबहादुर के यहां अक्सर आया जाया करती थी। ज़ब ममता घर नहीं लौटी तो परिजन रामबहादुर के घर पहुंचे तो पता चला की ममता यहां पर नहीं आयी। इसके बाद परिजन ममता को तलाशते हुए घर से कुछ ही दूर खेतों की तरफ पहुंचे तो देखा की ममता का शव दुपट्टे और एक रस्सी के टुकड़े के सहारे लटका हुआ था। ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।