संवाददाता।
कानपुर। नगर मे गंगा बैराज पर एक बार फिर बाइक सवार स्टंटबाज का खतरनाक राइडिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। स्टंटबाज तेज रफ्तार बाइक पर हैंडल छोड़कर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। इसके बाद स्टंटबाज के खिलाफ 12 हजार का चालान काटा और एफआईआर दर्ज की है। स्टंटबाज की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी करते हुए शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें युवक बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा है। वीडियो वायरल होते ही कानपुर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि नवाबगंज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। बाइक नंबर के आधार पर 12 हजार का चालान काटा गया है। इसके साथ ही बाइक सवार के खिलाफ नवाबगंज थाने में आईपीसी की धारा-336 के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। बाइक नंबर के आधार पर सामने आया है कि बाइक सवार स्टंटबाज उन्नाव का रहने वाला है। नवाबगंज थाने की पुलिस ने युवक की तलाश में उसके बाइक नंबर पर रजिस्टर्ड पते पर दबिश दी, लेकिन वह गायब मिला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लगातार स्टंटबाजी के खतरनाक वीडियो सामने आए हैं। कई बार पुलिस ने अभियान चलाकर स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है। लेकिन स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लगा सकी है। जबकि गंगा बैराज पर कई बार दो पहिया और कार सवार स्टंटबाज कई लोगों की जान ले चुके हैं। एक बार फिर स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है।