संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिठूर थाना क्षेत्र में किराए पर पर रह रही महिला का बंद कमरे में शव पड़ा मिला। शव से दुर्गंध आने पर लोगों को मामले की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। बिठूर थाना क्षेत्र में बहलोलपुर गांव निवासी हर्ष शुक्ला के मकान की उपरी मंजिल के एक कमरे में 73 वर्षीया माधुरी शुक्ला पत्नी स्वर्गीय शीतल प्रसाद शुक्ला पति की मौत के बाद अकेली किराए पर रहती थीं। मकान मालिक हर्ष के अनुसार मंगलवार को उनके कमरे से उन्हें कोई दुर्गंध महसूस हुई। इसकी सूचना उन्होंने फोन कॉल कर स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मंधना उप निरीक्षक अमित मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को तोड़ कर लोगों ने अंदर पहुंच कर देखा तो वृद्ध महिला का शव जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था। जानकारी के बाद बिठूर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद पंचनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव से दुर्गंध आने के कारण लोगों ने शव तीन से चार दिन पुराना होने और हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की आशंका जाहिर की गई । चर्चित बिकरू कांड की चर्चित आरोपी महिला मनु पांडेय की दादी बताई जा रही हैं। मकान मालिक के अनुसार वह काफी समय से उनके यहां अकेली ही किराए पर रह रही थीं। पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। दरवाजा अन्दर से बंद होने के कारण हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।