संवाददाता।
कानपुर। नगर मे घाटमपुर नगर पालिका परिसर में ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क तैयार किया जा रहा है। यहां इस पार्क को निष्प्रयोज्य और पुराने सामानों से सजाया जा रहा है। नगर विकास विभाग के निर्देशों पर नगर पालिका पार्क को तैयार कर रही है। पार्क को तैयार करने के लिए पुराने और खराब पड़े टायर समेत अन्य सामानों को पेंट कर उन्हें सजावट के सामान में तब्दील किया जा रहा है । जिससे देखने में पार्क का लुक अच्छा दिखे। घाटमपुर नगर पालिका के द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क बनवाया जा रहा है। घाटमपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. महेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि खराब पड़ी वस्तुओं को इस्तेमाल में लाया जाए। इसलिए वह घाटमपुर नगर पालिका में ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क तैयार करा रहे है। इस पार्क को तैयार करने में पुराने पड़े टायर, प्लास्टिक समेत अन्य पुराने सामानों का प्रयोग किया जा रहा है। यहां पर नगर पालिका के कर्मचारी पुराने टायर और समान को रंग बिरंगे रंगों से रंगकर तैयार कर रहे है। जिससे पार्क की सजावट की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। इसमें ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क के 200 अंक जरूर मिलेंगे। पालिका की कोशिश रहेगी, कि अधिक से अधिक अंक हासिल करके पालिका की रैंकिंग बढ़ाई जाएगी। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में पालिका को स्थान मिल सके।