संवाददाता।
कानपुर। नगर मे महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी इको चालक पर गैर इरादतन हत्या का मुदकमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में कार चालक ने बताया कि अचानक हाइवे पार करने के दौरान महिलाएं पहले सड़क पार करने लगी फिर अचानक वापस होने लगी इस हड़बड़ाहट में हादसा हो गया।मंगलवार को महाराजपुर क्षेत्र के हाथीपुर ओवरब्रिज के पास हाइवे पार रहीं पांच महिलाओं को तेज रफ्तार इको कार ने रौंद दिया था। इसमें हाथीपुर निवासी सरिता द्विवेदी (50 वर्ष]), उसकी बहन हाथीपुर निवासी ज्योति तिवारी (45 वर्ष), पूनम पांडे (45 वर्ष) निवासी श्यामनगर और पूनम की बेटी दिव्या अवस्थी (26 वर्ष) निवासी कलक्टरगंज की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि सरिता द्विवेदी की बेटी अर्पणा (17 वर्ष) घायल हो गई थी। जिसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। महाराजपुर पुलिस सरिता द्विवेदी के पति जितेंद्र द्विवेदी की तहरीर पर इको गाड़ी नम्बर आए चालक पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश में जुट गई। आरोपित कार चालक बलराम कश्यप (20 वर्ष) अकबरपुर सेन गांव बिल्हौर निवासी ने बताया कि वह नौबस्ता के राजीव बिहार निवासी मो. अहमद की इको वैन एग्रीमेंट पर लेकर चलाता था। उसने बताया कि गाड़ी 80 की रफ्तार में थी। अचानक से महिलाएं हाइवे पार करने लगीं, जिससे वह हड़बड़ा गया, वह गाड़ी काटने लगा तभी महिलाएं आगे-पीछे होने लगी। तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उन पर चढ़ गई। उसने बताया हादसा की बाद वह कार छोड़कर खेतों से होते हुए फरार हो गया था। वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित चालक को हिरासत में पूछताछ की जा रही है आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।