संवाददाता।
कानपुर। नगर के शिवराजपुर मे खेरेश्वर गंगा घाट पर रविवार को स्नान के लिए पहुंचे युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने शव तलाश कर नदी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा । रामनगर बिठूर कानपुर निवासी 30 वर्षीय मयंक तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंगा स्नान करने के लिए शिवराजपुर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर स्थित गंगा घाट पर पहुंचे थे। स्नान करते समय गहराई में जाने से युवक गंगा नदी में डूबने लगा और देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। युवक के डूबते ही गंगा तट पर हर तरफ अफरा तफरी मच गई। गंगा तट पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में मूर्छित हालत में युवक को गंगा नदी से बाहर निकाल लिया।आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।