संवाददाता।
कानपुर। नगर मे गर्मियों में धीरे-धीरे संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। ऐसे में डेंगू, डायरिया, हीट वेव के मरीज भी अब बढ़ने लगे हैं। पिछले 15 दिनों के अंदर रोजाना ओपीडी में 5 से 7% मरीज डेंगू के, 5 से 7% मरीज डायरिया के देखने को मिल रहे हैं। इसको देखते हुए जिला अस्पताल उर्सला में डॉक्टर ने अपनी कमर कस ली है। डेंगू, डायरिया और हीट वेव के लिए अलग-अलग वार्ड निर्धारित कर दिए गए हैं। हर वार्ड में अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं भी की गई है। हीट वेव वाले वार्ड में एसी की व्यवस्था की गई है तो वहीं, डेंगू वाले वार्ड में सभी बेड़ों में मच्छरदानी लगाई गई है। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम भी निर्धारित कर दी गई है जो की 24 घंटे वार्ड में रहेंगे। उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि डेंगू के लिए एक वार्ड अलग निर्धारित किया गया है। इसमें कुल 25 बेड है, जिसमें सभी बेड़ों में मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही उस वार्ड में आल आउड भी लगाना सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही डेंगू से संबंधित जो दवाइयां है वह भी वार्ड में उपलब्ध करा दी गई है। इसी तरह हीट वेव के लिए एक कोल्ड रूम बनाया गया है, जिसमें की 10 बेड है। यहां पर मरीज के लिए एसी की व्यवस्था की गई है, जैसे ही मरीज इमरजेंसी में आता है तो उसे प्राथमिक उपचार देने के साथ ही कोल्ड रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। डायरिया के लिए भी अलग वार्ड निर्धारित किया गया है, जिसमें 25 बेड लगाए गए हैं। यहां पर भी पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की भी ड्यूटी वार्ड में लगाई गई है, जो कि शिफ्ट वाइस काम करेंगे। उर्सला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से डायरिया के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस समय रोज की ओपीडी में कम से कम 5 से 7 प्रतिशत मरीज डायरिया का आ रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन 2 से 3 लोग ऐसे होते है, जिन्हें भर्ती करना पड़ता है। कानपुर में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ वायरस भी तेजी से अटैक कर रहा है। इन्फ्लूएंजा वायरस के करीब 20 प्रतिशत मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कानपुर मेडिकल कॉलेज की हैलट ओपीडी व उर्सला अस्पताल में मरीज पैरों में दर्द और पेट का संक्रमण लेकर आ रहे है। मरीजों को बुखार, खांसी, कमजोरी, सिर दर्द, शरीर दर्द, घबराहट, भूख न लगना, निंद न आने की समस्या हो रही है।