प्रथम मतदान लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रवेश का संकेत जो समुदाय और देश के भविष्य को आकार देने में सहायक
संवाददाता।
कानपुर। नगर के लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही युवतियां और युवा मतदाता बूथ पर पहुंच गए। पहली बार वोट करने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। अपने पंसदीदा प्रत्याशी को मतदान करने के बाद वह सेल्फी लेना भी नहीं भूले रहे थे। युवा मतदाताओं के चेहरे पर पहली बार मतदान करने की खुशी साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है। कानपुर जिले की पांच विधानसभा में 55704 युवा मतदाता ने पहली बार मतदान किया केंट विधानसभा से खुशी शुक्ला एलएलबी दूसरे वर्ष की छात्रा ने पहली बार मतदान करने को बहुत उत्साहित थी उनसे पूछने पर की पहली बार मतदान करने पर वो क्या महसूस कर रही है तो उनका कहना था की पहला वोट समाज में किसी व्यक्ति की भागीदारी का एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके प्रवेश का संकेत देता है। यह न केवल मतपत्र पर एक विकल्प का प्रतीक है बल्कि अपने समुदाय और देश के भविष्य को आकार देने में किसी की आवाज, मूल्यों और विश्वासों के दावे का प्रतीक है। प्रत्येक वोट मायने रखता है, लोगों की सामूहिक आवाज को बढ़ाता है और सकारात्मक बदलाव लाता है। यह व्यक्तियों को सशक्त बनाता है यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारी चिंताओं का प्रतिनिधित्व किया जाए और हमारे अधिकारों की रक्षा की जाए, शासन में सक्रिय रूप से भाग लें। वही किदवई नगर विधानसभा से पार्थ अग्रवाल (बीटेक-छात्र) ने बोला की लोकतंत्र के महायज्ञ लोकसभा चुनाव-2024 में पहली बार वोट की आहुति देने को लेकर काफी उत्साहित हूँ। मुझे गर्व होगा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मताधिकार का प्रयोग कर सकूंगा। मेरा पहला वोट राष्ट्र के विकास तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के उत्थान पर पड़ेगा। मतदान अधिकार नहीं कर्त्तव्य है, जिसे सभी को करना चाहिये। कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही युवा मतदाता बूथ पर पहुंच गए। पहली बार वोट करने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। अपने पंसदीदा प्रत्याशी को मतदान करने के बाद वह सेल्फी लेना भी नहीं भूले रहे थे। युवा मतदाताओं के चेहरे पर पहली बार मतदान करने की खुशी साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है। बताते चलें कि जिले की अकबरपुर रनियां, रसूलाबाद, व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 12 हजार युवा मतदाताओं को पहली बार वोट डालना था। पहली बार वोट डालने का उत्साह युवाओं के चेहरे पर साफ दिख रहा था। अकबरपुर में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे अभिषेक बताते हैं कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं पहली बार वोट डालने पहुंचीं मधु व पूनम बताती हैं कि वोट डालने का पहली बार अवसर मिल रहा है। इसको लेकर चार दिन पहले से इंतजार था। उन्होंने बताया मतदान का अपना अलग महत्व है। वोट की ताकत का लोगों को अहसास होना चाहिए क्योंकि इससे स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है। इस साथ ही मतदान केंद्रों से वोट डालने के बाद वापस आ रहे युवा मतदाताओं ने जिला प्रशासन के द्वारा तैयार की गई सेल्फी प्वाइंट पर जाकर फोटो भी लेते हुए नजर आए। इस साथ ही सोशल मीडिया पर भी युवाओं ने ने वोट डालने के बाद फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी करी है।