संवाददाता।
कानपुर। नगर की गल्लामंडी में रविवार को अव्यवस्था के चलते मतदान कर्मियों ने हंगामा किया। वो सड़क पर बैठे गए। कहा- ईवीएम मिलने के दो से तीन घंटे तक उन्हें वाहन नहीं मिला, जिससे मतदान स्थल तक पहुंच सके। घंटों धूप में खड़े होने के चलते परेशानी हो रही है। मतदान कर्मियों ने हंगामे के बाद अफसरों ने आनन-फानन में लोडर, टेंपो और निजी गाड़ियों से मतदान कर्मियों को रवाना किया। दरअसल, 13 मई को कानपुर और अकबरपुर लोकसभा का चुनाव होना है। गल्लामंडी से पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल रवाना किया जा रहा है। इस दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम तो थमा दी गई। लेकिन, उनके मतदान स्थल तक पहुंचने को कोई वाहन नहीं कराया गया। चिलचिलाती धूप में इंतजार करने के बाद मतदान कर्मियों के सब्र का बांध टूट गया। मतदान कर्मियों को धूप चलते गुस्सा गया। उन्होंने कुछ देर के लिए ईवीएम जमीन पर रख दी। तभी सामने से अफसरों की गाड़ी आ रही थी। कर्मी उसके सामने आकर खड़े हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। तब लोडर, टेंपो और पुलिस की गाड़ियों के साथ ही निजी वाहनों से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का काम शुरू किया।