संवाददाता।
कानपुर। नगर के बाबूपुरवा पुलिस ने ट्रक में लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों आरोपियों को दबोचा। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मैनपुरी से बाबूपुरवा में ट्रक की मरम्मत कराने आए ट्रांसपोर्टर को लहूलुहान करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था । मैनपुरी निवासी मंशाराम गुप्ता ने बताया कि 6 मई को वह अपने ट्रक की बॉडी की मरम्मत के लिए भोगावं निवासी क्लीनर अहिलकार सिंह के साथ बाबूपुरवा स्थित वर्कशॉप आए थे। रात में वह ट्रक के केबिन में सो रहे थे, जबकि क्लीनर ट्रक के पिछले हिस्से में सो रहा था। देर रात-3 बजे चार बदमाश आए और गांजे की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने ट्रक से उतार कर मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी बांयी आंख, सिर व सीने में गंभीर रूप से चोट आई। इसके बाद आरोपियो ने उनकी जेब से 15 हजार रुपये छीन कर दोबारा मारपीट की। उनके बेहोश होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अगले दिन सुबह करीब सात बजे सोकर उठे क्लीनर ने उन्हें गोविंद नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करा कर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। बाबूपुरवा पुलिस ने शुक्रवार को चार बदमाशों के खिलाफ डकैती की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी, शनिवार को पुलिस ने बाबाकुटी चौराहे के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम बगाही भट्ठा निवासी सनी उर्फ टईयां, शिवम उर्फ जुगाड़, किदवई नगर निवासी सचिन प्रजापति व नयापुरवा निवासी अमित उर्फ मीठा बताया। थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के चार हजार रुपये व पर्स में रखे एटीएम -क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किया है। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।