November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे लगी स्ट्रीट लाइटे अब दिन होते ही बंद और शाम ढलते ही अपने आप ऑन हो जाएंगी। स्ट्रीट लाइटों की शिकायत के  निस्तारण के लिए एक अलग कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने  निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था ईईएसएल कंपनी द्वारा 4200 सेंट्रल कन्ट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए थे। इसमें करीब 1500 खराब पड़े हैं। इसके लिए नगर आयुक्त ने सर्वे के लिए कहा। जिससे सिस्टम 100 प्रतिशत कार्य कर सके। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में 1 लाख 30 हजार स्ट्रीट लाइटे  लगी हैं। शहर की 80 हजार स्ट्रीट लाइट में अनुबंध के तहत सीसीएमएस सिस्टम लगाया गया है। अन्य के लिए सर्वे कर नई लगी स्ट्रीट लाइट को भी सिस्टम से जोड़ा जाएगा। बीते 2 सालों में नई लगाई गई स्ट्रीट लाइट अभी मैनुअल ऑन-ऑफ की जाती हैं। मार्ग प्रकाश विभाग प्रभारी आरके पाल ने बताया कि सीसीएमएस से स्ट्रीट लाइट के बिजली खर्च में 27 प्रतिशत की कमी आएगी। स्मार्ट सिटी में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इसे कनेक्ट किया जाएगा, जिसमें स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कंप्लेन का सुना जाएगा। 24 घंटे खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट सिटी के आईटी प्रभारी राहुल सब्बरवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *