संवाददाता।
कानपुर नगर की वीआईपी रोड पर सोमवार देर रात धंसे डॉट नाले को सही होने में अभी तीन दिन लगेगा। नगर निगम ने नाले को साफ कराने के लिये खोदाई शुरू कर दी। मुख्य सड़क पर बैरीकेडिंग की वजह से दिन में गाड़ियों की रफ्तार कम रही। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार गुरुवार से डॉट नाले की सफाई होगी। इसके साथ ही स्लैब डालने का काम भी शुरू किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार नाला कमजोर है इसलिये जेसीबी से खोदाई नहीं कराई जा सकती। मैनुअल काम करने में समय लग रहा है। वीआईपी रोड पर सोमवार देर रात सीवर चैंबर धंस गया। मंगलवार को सीवर चैंबर को सही करने की शुरुआत हुई तो पता चला नीचे से गया अंग्रेजों के जमाने का डॉट नाला धंसा है। जिसके बाद बैरीकेडिंग से धंसे क्षेत्र को बंद कर दिया गया। नाला धंसने की वजह से चोक हो गया है। इसकी वजह से करीब 200 घरों से निकलने वाला पानी सुचारू रूप से नाले में नहीं जा पा रहा है। नगर निगम अधिशाषी अभियंता ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि सात दिन के अंदर डॉट नालों की सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि नाला सफाई का कार्य मानव बल से किया जा रहा है, लेकिन डॉट नालों की अंदर की सफाई नहीं की जा रही है। जबकि बकेट मशीन से नालों की सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि अगर निश्चित समय में नालों की सफाई नहीं की जाती तो भुगतान नहीं किया जाएगा।