संवाददाता।
कानपुर। नगर में भोजपुरी समाज का काफी वोट बैंक है, इसको लेकर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा कानपुर पहुंचीं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए रोड शो करते हुए वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। रोड शो के दौरान मोनालिसा और अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए शहर के लोगों में होड़ देखने को मिली। रोड शो शास्त्री नगर काली मठिया से शुरू हुआ जहां पर पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके बाद रोड शो गल्ला मंडी, चंदेल चौराहा, विजयनगर, डबल पुलिया, गोपाला टावर चौराहा, नमक फैक्ट्री चौराहा, काकादेव, एकता चौराहा, रावतपुर बाजार, रामलला मंदिर, मसवानपुर होते हुए सराय चौराहे पर खत्म हुआ। इस दौरान दोनों अभिनेत्रीयों ने जगह-जगह रुक कर लोगों से रमेश अवस्थी के लिए वोट करने की अपील की। अक्षरा सिंह ने कहा कि कानपुर आकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। कानपुर अपने आप में शहर ही नहीं यहां बहुत सारा प्यार भी है। इस शहर को एक मजबूत सांसद की जरूरत है, इसलिए मैं चाहती हूं कि आप सभी लोग मिलकर रमेश अवस्थी को जीतने का काम करें और सहयोग दें। इस बार बीजेपी 400 पार चल रहा है, फिर से एक बार कमल का फूल खिलने वाला है। बिहार के काराकाट सीट से पवन सिंह के प्रचार प्रसार के लिए भी क्या आप वहां जाएंगी? इस सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा कि काराकाट सीट से दूर-दूर तक कोई भी न्योता अभी मेरे पास नहीं आया है और मैं वहां जाना भी नहीं चाहती हूं। ईश्वर करें सभी लोग आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग हमारे लिए बहुत प्यारे हैं, जितना अपनापन उनसे मिलता है वह कहीं और नहीं है। यूपी और बिहार में ही अपनापन महसूस होता है जो कि देश के किसी कोने में नहीं होता है। भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि मैं पहली बार कानपुर आई हूं और मुझे बहुत अच्छा लगा है। मुझे यकीन है कि बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी जनता के लिए बहुत अच्छा काम करेंगे। बहुत सी ऐसी नीतियां हैं, जिनके कारण जनता बीजेपी को पसंद कर रही है। मैं एक महिला हूं और आज खुद को सुरक्षित महसूस करती हूं। मैं शुरू से ही बीजेपी से जुड़ी रही हूं और मेरी फैमिली भी जुड़ी रही है।