संवाददाता।
कानपुर। नगर के मगरासा में आज सात मई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अकबरपुर सीट से आइएनडीआइ गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल के पक्ष में जनसभा करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सोमवार दोपहर पतारा पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर समेत अधिकारियों ने जनसभा स्थल के साथ हेली पैड का निरीक्षण किया । जनसभा स्थल पर प्रत्याशी व पूर्व विधायक ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। बिधनू थाना क्षेत्र के मगरासा में रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल में स्थित मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यहां पर मंच बनाने के साथ लोगों के बैठने के लिए पंडाल लगाया गया है। कल यानि सात मई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अकबरपुर सीट से आइएनडीआइ गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। सोमवार दोपहर यहां पर पहुंचे कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरीशचंद्र समेत डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा, एडीसीपी एलओ मनोज पाण्डेय, एडीसीपी एलआईयू राकेश कुमार श्रीवास्तव, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने पहुंचकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया है। जनसभा में भीड़ जुटाने का जिम्मा कार्यकर्ताओं को दिया गया है। जिसके चलते कार्यकर्ता गांवों में लोगों से जनसभा में चलने की अपील करते दिखाई दे रहे है। अकबरपुर सीट से आइएनडीआइ गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल ने बताया की उन्होंने पहुंचकर जायजा लिया है। जनसभा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वह सात मई की दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से मगरासा में जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड में आएंगे जिसके बाद जनसभा को संबोधित करने के बाद वह डेढ़ बजे यहां से उन्नाव में आयोजित जनसभा के लिए रवाना होंगे।