संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शराब का लती पिता आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। विरोध करने पर बेटे से भी विवाद होता था। देर रात को खाना बनाने को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद युवक ने अपने पिता को मां पर हाथ छोड़ने के चलते पहले बेरहमी से पीटा। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह महाराजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मिया पुरवा निवासी राजेंद्र उर्फ राजू (50 वर्ष) का शव घर से करीब 50 मीटर दूर पड़ा मिला था। सूचना पर महाराजपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगने पर मृतक के छोटे बेटे 20 साल के अरुण को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। अरुण ने बताया कि पिता आए दिन शराब पीकर घर पर मां को मारता पीटता था। शराब पीने के बाद नॉनवेज बनवाता था, अगर बनाने में जरा सी भी देरी हो जाए तो मां को बेरहमी से पीटता था। शनिवार को भी पिता राजेंद्र शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी के खाना देरी से बनाने पर पीट दिया। इससे झल्लाए बेटे अरुण ने पिता को पहले घर पर ही बेरहमी से पीटा। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। देर रात शव को घर से पीछे फेंक दिया। पिता की हत्या को कुबूल करने के बाद बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेजा जाएगा। डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड की जानकारी मिलने पर थानेदार से लेकर एसीपी तक मौके पर पहुंचे । पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम को राजेंद्र का घर में झगड़ा हुआ था। राजेंद्र ने पहले गाली-गलौज करते हुए पत्नी को पीटा था। इसके बाद बेटे से विवाद हो गया था। मारपीट के बाद अचानक सन्नाटा छा गया था। सुबह शव मिलने पर गांव के लोगों का शक यकीन में बदल गया कि बेटे ने मारपीट के दौरान पिता की हत्या की है। ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।