
संवाददाता।
कानपुर। नगर मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। इसके बाद मीडिया द्वारा वोट जेहाद पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसने कहा है उसी से सवाल पूछना चाहिए। एक तरफ वो इस सवाल से बचते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने को लेकर भी उन्होंने मीडिया को जवाब दिया। मेस्टन रोड स्थित तिलक हॉल में कांग्रेस कानपुर कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी और गठबंधन के सहयोगी नेता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फजल महमूद भी मौजूद रहे। सलमान खुर्शीद ने सबसे पहले बात शुरू करते हुए कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया की किस तरह से कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए नई-नई योजनाओं के तहत काम करेगी। इसके साथ यह भी बताया की अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेस अपने तैयार किए गए मेनिफेस्टो के आधार पर कार्य करेगी। मीडिया ने उनकी भतीजी द्वारा वोट जेहाद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया। सवाल को टालते हुए कहा कि अगर मारिया ने वोट जेहाद का नाम लिया है ,तो यह सवाल लोग पता नहीं क्यों मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ जाने को लेकर सवाल पर जवाब देते हुए कहा की रायबरेली और अमेठी कांग्रेस के लिए घर जैसे है।










