November 22, 2024

संवाददातादल

कानपुर। नगर के सजेती, रैपुरा गांव में 7 दिन पहले हुई युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। दोनों में 4 साल से प्रेम संबंध थे। गर्लफ्रेंड की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी इसलिए उसने बात करना बंद कर दिया था। प्रेमी ने अलग -अलग नंबरों से उसे फोन मिलाया लेकिन हर बार नंबर ब्लॉक कर देती थी। गुस्से में आकर उसने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। डीसीपी साउथ ने बताया, विजय रैपुरा गांव का रहने वाला है। वह सूरत की एक फैक्ट्री में काम करता था। गांव की रहने वाली रानी संखवार (19 वर्ष) से 4 साल से प्रेम संबंध थे। बाद में लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी। जिसके बाद उसने विजय से बात करना बंद कर दिया था। 23 अप्रैल की शाम उसने करीब चार पांच महीनों से बंद पड़े नंबर में रिचार्ज कर फोन किया तो उसने उल्टी सीधी बात की। विजय ने दोबारा कॉल न करने की बात कहते हुए आखिरी बार उसे मिलने के राजू सचान के खेत में बुलाया। विजय ने रानी के आने पर बात न करने का कारण पूछा। उसने बताया कि उसकी शादी होने वाली है, उसने शोर मचाने की बात कहते हुए उसे जाने को कहा। जिसके बाद विजय को गुस्सा आ गया। उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए गमछे से उसे नीम के पेड़ पर लटका दिया। रानी 23 अप्रैल की शाम को टायलेट जाने की बात बोलकर खेत गई थी। जिसके बाद से वह लापता हो गई। 24 अप्रैल की सुबह उसकी लाश खेत में मिली टी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। डीसीपी के अनुसार पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) खंगाली तो एक नंबर से युवती की कई घंटों तक बातचीत मिली। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती के गांव के ही एक युवक विजय सिंह उर्फ हिम्मत सिंह से प्रेम संबंध थे। पुलिस विजय के पास पहुंची तो पता चला वह सूरत चला गया।जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद विजय जंगल के रास्ते भागकर कालपी, उरई, झांसी से होते हुए सूरत पहुंच गया था। मंगलवार देर रात मामला ठंडा होने की बात सोच कर विजय गांव लौट रहा था, तभी भोगनीपुर के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *