संवाददाता।
कानपुर। नगर मे वार्ड-10 बेनाझाबर स्थित कमल चौराहे के पास बिजली की केबिल डालने को लेकर क्षेत्रीय भाजपा महिला पार्षद द्वारा केस्को की कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। वाइरल विडियो की पुष्टि विश्ववार्ता नहीं करता है। इसकी शिकायत इंजीनियर ने केस्को एक्सईएन से की है। संगम पान वाली गली में केस्को अंडरलाइन केबिल बिछाने का काम करा रहा है। काम केईआई कंपनी को दिया गया है। मौके पर मौजूद कंपनी के इंजीनियर भूषण विलास ने आरोप लगाया कि केबिल डालने का काम दो दिन पहले शुरू किया गया था। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी कोरी आईं और काम बंद कराने लगीं। कारण पूछने पर उन्होंने चप्पलों से पीटा और काम बंद करा दिया। इंजीनियर ने केस्को के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर लिखित शिकायत की है। वहीं मामले में पार्षद लक्ष्मी कोरी का कहना है कि क्षेत्र के आर्य नगर, खलासी लाइन और भट्टा क्षेत्र में पूरे क्षेत्र को खोद डाला है। सड़कें तक तोड़ दी हैं। इसी को लेकर आपत्ति जताई थी। इनके पास कोई वर्कऑर्डर तक नहीं है। रोड खुदाई की परमीशन तक नहीं है। इंजीनियर से मामले की शिकायत की तो बोलते हैं कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा। 4 माह पहले से सड़कें खुदी है, आज तक नहीं बन पाई है। इंजीनियर से यही कहा था कि चुनाव बाद काम करना, लेकिन वो धमकी देने लगा। चप्पलों से नहीं मारा, वो झूठे आरोप लगा रहे हैं।