संवाददाता।
कानपुर। नगर मे 4 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गुमटी गुरुद्वारे से खोया मंडी चौराहा तक पूरे रूट को संवारने के लिए नगर निगम का अमला सुबह से ही जुट गया है। सड़क तक झुके बड़े-बड़े पेड़ों को छांटा जा रहा है। वहीं केस्को विद्युत तारों को हटाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री करीब ढाई किमी. लंबा रोडशो करेंगे। गुमटी गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद वह शाम करीब 6 बजे रोडशो की शुरुआत करेंगे। पूरे रूट को चमकाने के लिए रोड पर स्थित कूड़ा घरों को भी हटाया जा रहा है। वहीं रूट से जुड़ी गलियों में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पूरे रूट पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जा रहा है। रोड शो से लगे गलियारे को भी चमकाया जा रहा है। 4 मई को पूरे दिन गुमटी बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और एलआईयू ने भी रूट की जांच शुरू कर दी है। रोडशो को लेकर प्रधानमंत्री शाम सवा 5 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। कार से वह गुमटी तक आएंगे। शाम 6 से 7 बजे तक रोडशो करेंगे। सात बजे रोडशो पूरा करने के बाद चकेरी एयरपोर्ट पहुंचकर वापस रवाना हो जाएंगे।