
संवाददाता।
कानपुर। नगर मे घाटमपुर के मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में स्थित कुएं में देर रात महिला ने कूदकर अपनी जान दे दी। मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे में महिला कुएं की ओर जाते हुए दिखाई दे रही है। कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में महिला को कुएं से रेस्क्यू करके घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर के कुष्मांडा नगर मोहल्ला निवासी विनोद कुमार शर्मा की 52 वर्षीय पत्नी गुड्डी ने देर रात मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में स्थित खाली पड़े कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। महिला मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुएं की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद महिला ने कुएं में झलांग लगा दी। कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने महिला को कुएं के अंदर पड़ा देखा। जिसकी सूचना फोनपर पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद महिला को कुएं से बहार निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। हादसे के बाद से परिवारीजनो का रो रोकर बुरा हाल हैं। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला के परिवारीजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच में महिला के कुएं में कूदकर जान देने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










