January 2, 2026

संवाददाता।

कानपुर। नगर में कानपुर-सागर हाईवे पर लगातार जाम लगने से जनता त्रस्त हो गई है। जाम में एंबुलेंस और अफसरों व नेताओं की भी गाड़ी भी  फंस जाती है तो पुलिस अफसरों के पसीने छूट जाते हैं। इसे देखते हुए कानपुर से रमईपुर तक  जाम मुक्त बनाने के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की दो शिफ्टों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। ये दस्ता लगातार अपने सेक्टर में मूव करता रहेगा। कहीं भी जाम लगते हुए उसे फौरन खुलवाने का काम करेगा। इसके साथ ही थानेदारों के पास क्रेन भी मौजूद रहेगी। कहीं भी गाड़ी खराब होते ही उसे फौरन क्रेन से हटाया जा सकेगा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि नौबस्ता से रमईपुर तक सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। नौबस्ता से रमईपुर तक 13 किलोमीटर के रूट को छह सेक्टर में डिवाइड किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में डायल-112 में आईं नई बाइकों पर दो-दो पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में ड्यूटी होगी। इसके अलावा बीच में पडऩे वाले थानों से भी पुलिस फोर्स निकाला गया है, जो कानपुर सागर हाईवे पर जाम हटवाने का काम करेगा। इस हाईवे को जाम से मुक्त कराने में जो टीम बनाई गई है उसमें एडिशनल सीपी के अलावा डीसीपी साउथ, डीसीपी ट्रैफिक, एडीसीपी ट्रैफिक और थानों के ट्रैफिक निरीक्षक रहेंगे। अगर जाम लगा तो इन अफसरों की जिम्मेदारी होगी। कानपुर-सागर हाईवे पर कई किमी. लंबा जाम लगने की वजह यह है कि यह हाईवे सीधे हमीरपुर गया है। हमीरपुर से आने वाली गिट्‌टी, मौरंग कानपुर से होते हुए ही लखनऊ समेत अन्य जिलों को जाती हैं। इस हाईवे पर 24 घंटें ट्रक और डंपरों का रेला लगा रहता है। आए दिन ट्रक खराब होने या फिर हादसे के बाद जाम लगता है। इसके साथ ही अव्यवस्थित यातयात भी जाम की वजह बन जाता है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर स्कीम के तहत जिन स्थानों पर पुलिस कर्मियों का ड्यूटी प्वाइंट होगा, इन प्वाइंट्स पर एक-एक हाइड्रा भी होगा। अगर रात में दो गाडिय़ां भिड़ जाती हैं तो हाइड्रा क्रेन की मदद से तत्काल हाईवे से गाडिय़ों को हटवाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। इससे कि जाम की स्थिति नहीं बन सके। एडिशनल सीपी के मुताबिक डेली डे और नाइट में इनकी डयूटी एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी चेक करेंगे। ड्यूटी और चेकिंग दोनों का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News