
संवाददाता।
कानपुर। नगर में नरवल तहसील के सरसौल ब्लाक के अंतर्गत पीएम श्री योजना के तहत दो परिषदीय विद्यालययों का कायाकल्प किया जाएगा। इन विद्यालयों का कायाकल्प कर आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत चयनित परिषदीय विद्यालयों में आदर्श शिक्षा व्यवस्था विकसित की जाएगी। इन विद्यालयों में नई शिक्षा नीति भी लागू की जाएगी। जिसमें पहले चरण में सरसौल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलसहरी व दूसरे चरण में कंपोजिट विद्यालय दिबियापुर को मॉडल रूप दिया जाएगा। विद्यालय में 2-2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्ष, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण बनाया जाएगा। सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था होगी। साथ ही समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई होगी। इसके अतिरिक्त अन्य कई व्यवस्था भी होगी जो शिक्षकों के लिए भी उपयोगी होगी। इसमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा।










