January 2, 2026

संवाददाता। 

कानपुर नगर में मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग व कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में 25 अप्रैल को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। भारत में हर साल 122,844 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है। 67,477 महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो जाती है। इस कार्यशाला में बताया जाएगा कि किस तरह से महिलाओं की स्क्रीनिंग कर उनमें सर्वाइकल कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश भर से करीब 50 नर्सों को आमंत्रित किया गया है। इन नर्सों को प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीता गुप्ता, डॉ. पाविका लाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से कौन सी जांच के माध्यम से हम महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता लगा सकते है। अब जरूरी है कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर सभी को जागरूक होना चाहिए। डॉ. नीना गुप्ता के मुताबिक 2022 से लगातार इस हॉस्पिटल में महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान करीब 4685 महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें 150 महिलाएं ऐसी थी, जिन्हें प्री सर्वाइलक कैंसर था। ऐसी महिलाओं का समय से ऑपरेशन किया गया और वह पूरी तरह से अब स्वास्थ है। यदि आगे स्टेज में इसका पता चलता है तो फिर ऑरेशन करना उतनी ही कठिन हो जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि दिन पर दिन सर्वाइकल कैंसर के मरीज बढ़ रहे है। ऐसे में मरीजों को समय रहते उपचार मिल जाए तो वह ज्यादा जल्दी ठीक हो सकते है। यदि यह स्क्रीनिंग हर जिले में होने लगे तो मरीजों की संख्या को कम किया जा सकता है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नर्सों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद यह नर्सें अपने जिले में जाकर अन्य स्टॉफ को भी स्क्रीनिंग के बारे में बताएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News